top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव-उपपड़ाव स्थल पर फायर फाइटर एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाये

पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव-उपपड़ाव स्थल पर फायर फाइटर एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाये



उज्जैन | अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आयुक्त नगर पालिक निगम से अनुरोध किया है कि पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के पड़ाव एवं उपपड़ाव स्थलों पर फायर फाइटर एवं छोटे-बड़े अग्निशमन यंत्र सहित अग्निरोधी दस्ते की ड्यूटी लगवाई जाये। शहर में आवारा पशुओं पर नियंत्रण, घाटों, मन्दिरों, पड़ाव स्थलों पर साफ-सफाई, डीडीटी एवं ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव, मच्छरों से मुक्ति हेतु फॉगिंग, प्रकाश व्यवस्था, चलित शौचालय, शुद्ध पेयजल, घाटों पर चेंजिंग रूम आदि सफाई दलों की नियुक्ति की समुचित व्यवस्था करवाने के लिये सम्बन्धित को आदेशित किया जाये।

Leave a reply