top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव स्थलों आदि पर चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश

पंचक्रोशी यात्रा पड़ाव स्थलों आदि पर चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध कराने के निर्देश


 

उज्जैन |  अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को निर्देश दिये हैं कि पंचक्रोशी यात्रा के दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र पड़ाव स्थल आदि पर चौबीस घंटे निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय करवाई जाये और विद्युत व्यवस्था में सुरक्षा का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि विद्युत विभाग अपने अमले की ड्यूटी लगाने व जनरेटर आदि की व्यवस्था भी की जाये। विद्युत व्यवस्था सुरक्षित होने के सम्बन्ध में विभाग के विद्युत सुरक्षा निरीक्षक के माध्यम से निरीक्षण करवा कर विद्युत सुरक्षित होने सम्बन्धी प्रतिवेदन/प्रमाण-पत्र पुलिस अधीक्षक सहित सर्वसम्बन्धितों को उपलब्ध करवाया जाये।

Leave a reply