पंचक्रोशी यात्रा 21 अप्रैल से प्रारम्भ होगी और समापन 26 अप्रैल को होगा
उज्जैन | पंचक्रोशी यात्रा 21 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 26 अप्रैल को समाप्त होगी। यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। यात्रा मार्ग में शान्ति, कानून व्यवस्था आदि अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने की दृष्टि से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने अलग-अलग स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है।
आदेश के मुताबिक सम्पूर्ण रामघाट क्षेत्र की जिम्मेदारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री पूनम शेखावत, महाकाल मन्दिर सम्पूर्ण परिसर में सहायक अधीक्षक श्री सतीश व्यास एवं सुश्री प्रीति चौहान, नागचंद्रेश्वर मन्दिर पटनी बाजार पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी, पिंगलेश्वर पड़ाव पर भू-अभिलेख अधीक्षक श्री एमएस बारस्कर और नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल तथा शनि मन्दिर पर अतिरिक्त तहसीलदार श्रीमती मीना पाल को तैनात किया गया है। इसी प्रकार करोहन पड़ाव पर तहसीलदार श्री संजय शर्मा, सहायक अधीक्षक श्री ओपी बेड़ा, नलवा पड़ाव पर नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी एवं नायब तहसीलदार श्री मूलचन्द जूनवाल, अंबोदिया पड़ाव पर तहसीलदार घट्टिया श्री राजाराम करजरे, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री बाबूलाल खराड़ी, कालियादेह पड़ाव पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री तेजराम राठौर एवं नायब तहसीलदार घट्टिया श्री आनन्दमोहन श्रीवास्तव, जैथल पड़ाव पर सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा एवं नायब तहसीलदार घट्टिया श्रीमती सुनीता साहनी और उंडासा पड़ाव पर तहसीलदार उज्जैन श्री संजय शर्मा एवं नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे को नियुक्त किया गया है।
उक्त मजिस्ट्रेटों को सौंपे गये क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं अन्य कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु उत्तरदायी रहेंगे और समय-समय पर कानून व्यवस्था की जानकारी जिला दण्डाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को प्रदान करेंगे। सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रहेंगे।