top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने आयुर्वेदिक तेल से बच्चों की मालिश की

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने आयुर्वेदिक तेल से बच्चों की मालिश की


उज्जैन @ दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान की शुरूआत आगर रोड स्थित खिलचीपुर की मॉडल आंगनवाड़ी केन्द्र से ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने की और आयुर्वेदिक तेल से कु.वैष्णवी 9 वर्षीय तथा डेढ़ वर्षीय युवराज की मालिश की। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने इस अवसर पर बच्चों की माताओं से कहा कि अपने बच्चों को कुपोषित से बच्चों को बचाने के लिये आयुर्वेदिक तेल से मालिश की जाना चाहिये और उनकी अच्छी परवरिश कर उन्हें खूब पढ़ाया जाये। कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने का बीड़ा राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है। श्री जैन ने बच्चों को एक-एक किलो के सत्तू के पैकेट भी वितरण किये। इस अवसर पर बच्चों को आयुर्वेदिक खीर का सेवन भी कराया गया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने इसके बाद नीलगंगा की आंगनवाड़ी केन्द्र में भी बच्चों को आयुर्वेदिक तेल से मालिश की। 

Leave a reply