रेलवे कम्युनिटी हाल में कल नेशनल टीमों का ट्रायल
Ujjain @ मप्र कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अगुवाई में सब जूनियर एवं 21 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों की नेशनल कराते चैंपियनशिप 10 से 14 मई को नईदिल्ली में आयोजित की जाएगी। मप्र कराते एसो. नेशनल टीमों के लिए ट्रायल मैच 16 अप्रैल को स्टेशन स्थित रेलवे कम्यूनिटी हाल में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन शाखा उज्जैन आयोजित करेगी। प्रतियोगिता में पूर्व में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के गोल्ड, सिल्वर और ब्रास पदक प्राप्त करीब 250 महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार सुबह 9 बजे एवं समापन शाम 6 बजे होगा। शहर पहली बार मप्र कराते एसो. नेशनल ट्रायल मैच उज्जैन में आयोजित करा रहा है।