top header advertisement
Home - उज्जैन << नेशनल कराते चैम्पियनशिप हेतु ट्रायल कल

नेशनल कराते चैम्पियनशिप हेतु ट्रायल कल



शहर में पहली बार रेलवे कम्युनिटी हाल में नेशनल टीमों का होगा ट्रायल- 10 से 14 मई तक नईदिल्ली में आयोजित होगी चैम्पियनशिप

उज्जैन। म.प्र. कराते एसोसिएशन आॅफ इंडिया (काई) द्वारा सब जूनियर/केडिट/जूनियर एवं 21 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों की नेशनल कराते चैम्पियनशिप 10 से 14 मई 2017 को नईदिल्ली में आयोजित की जाने वाली है। जिसके लिए म.प्र. कराते एसोसिएशन द्वारा नेशनल टीमों के लिए ट्रायल मैच कल 16 अप्रैल को उज्जैन रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे कम्यूनिटी हाॅल में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन शाखा उज्जैन द्वारा आयोजित की जा रही है।

इस प्रतियोगिता में पूर्व में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता के गोल्ड, सिल्वर एवं रजत पदक प्राप्त करीब 250 महिला-पुरूष खिलाड़ी ही भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कल प्रातः 9 बजे एवं समापन शाम 6 बजे होगा। शहर के लिए 16 अप्रैल का दिन एतिहासिक दिन होगा जब पहली बार म.प्र. कराते एसोसिएशन द्वारा नेशनल ट्रायल मैच उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष राम भागवत, संरक्षक सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय, शैलेन्द्र कुल्मी, एस.एम. शर्मा, जय शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, कुष्णा भागवत, प्रतिक भागवत, अजयसिंह सोलंकी, शैलेन्द्र शर्मा, संतोष पालीवाल, मंगलेश जायसवाल, कमल सोनी, सुनील सोनी के अथक प्रयत्नों से यह प्रतियोगिता उज्जैन में की जा रही है।

Leave a reply