संविधान निर्माता की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित
उज्जैन। संविधान निर्माता बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती तहसील घटिया में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति जनजाति विभाग के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कछवाय के नेतृत्व में मनाई गई। इस अवसर पर रामलाल बाघेला, बाबूसिंह तंवर, हाजी पप्पू पटेल, दरबारसिंह पंवार, सुधीर शर्मा, सौदान सिंह, गफूर पठान, दिनेश सुनेहरिया, सावन कछवाय, राहुल कछवाय, अमरीश प्रजापति, धर्मेंद्रसिंह पंवार, जितेंद्र वर्मा, अर्जुन वर्मा, आनंद वर्मा, विकास सोलंकी, अजय पंवार, मुकुल सुनेहरिया आदि उपस्थित थे। राजीव गांधी युवा बिगे्रड के ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह पंवार के अनुसार इस अवसर पर अटेर विधानसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत की खुशियां भी आतिशबाजी कर मनाई गई।