फारूख अब्दुल्ला ने शेयर किया गाड़ी के बोनट से बंधे युवक का वीडिया, युवक ने सुनाई ये दास्तां..
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आर्मी जिस शख्स को अपनी जीप के आगे बांधकर परेड करती नजर आ रही थी वह शख्स सामने आया है. जिस शख्स के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया उसका नाम फारुख अहमद डार बताया जा रहा है जो 26 साल का है.
फारुख ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह कभी भी पत्थर फेंकने वालों में शामिल नहीं रहा है. उसने कहा कि मैंने कभी भी पत्थर नहीं फेंके, शॉल पर कढ़ाई करना मेरा पेशा है, साथ ही थोड़ी बहुत कारपेंट्री करता हूं. मुझे बस यही आता है और यह करके मैं अपना जीवन चलाता हूं.
सेना की जीप में बंधे व्यक्ति की हुई पहचान, जानिये क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से फारुख बहुत परेशान है. उसने डर की वजह से इस घटना की शिकायत भी नहीं की. शिकायत ना करने की बात पर फारुख ने कहा, कि हम गरीब लोग हैं, शिकायत क्या करेंगे.’ फारुख ने बताया कि वह अपनी 75 साल की मां के साथ अकेला रहता है और उसकी की मां को अस्थमा है.
फारुख ने बताया कि वीडियो जो वायरल हो गया है वह 9 अप्रैल का है. फारुख ने बताया कि, उस दिन आर्मी ने उसको सुबह 11 बजे पकड़ा और तकरीबन चार घंटे तक 25 किलोमीटर की दूरी तक उसे घुमाया. फारुख के अनुसार उस दिन वह अपने कुछ साथियों के साथ एक रिश्तेदार के घर जा रहा था जिसकी श्रीनगर में मौत हो गई थी. तब रास्ते में आर्मीवालों ने उसकी मोटरसाइकिल रोक ली और उसको जीप से आगे की ओर बांध दिया.
फारुख की माने तो, आर्मी ने उसको मारा भी था. उसके बाद उसको आसपास के 9 गांवों में घुमाया गया.
आपको बता दें कि कश्मीर में स्थानीय युवकों द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ तसवीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर किये जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया.
इस वीडियो में जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधा गया दिख रहा है. उमर ने इन तसवीरों के साथ लिखा- इस युवक को आर्मी जीप पर इसलिए बांधा गया है, ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं. यह बहुत खौफनाक है! अगले ट्वीट के साथ उन्होंने 15 सेकंड की एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, इसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा. उमर के इस ट्वीट के बाद बवाल मच गया.