top header advertisement
Home - उज्जैन << पालकी में सवार होकर आज निकले बाबा बाल हनुमान

पालकी में सवार होकर आज निकले बाबा बाल हनुमान



अखंड रामायण पाठ हुआ समापन-रास्ते भर हुई पालकी पर पुष्पवर्षा
उज्जैन। हनुमान जयंती के पावन प्रसंग पर मंगलवार शाम 7 बजे पालकी में सवार होकर बाबा बाल हनुमान नगर भ्रमण पर निकले। महाकाल मंदिर परिसर स्थित बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर से भव्य चल समारोह प्रारंभ हुआ। चल समारोह में बैंड बाजे, बग्गी, ऊंट, घोड़े, हाथी सहित नयनाभिराम झांकियां
शामिल थे। सीता स्वयंवर दौरान श्री राम जी द्वारा तोड़े गए धनुष की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। साथ ही श्री रामजी द्वारा अश्वमेध यज्ञ की तैयारी व सोने की प्रतिमा के समक्ष किए गए विधान पर आधारित झांकी भी शामिल थी। वहीं एक झांकी बाबा बाल हनुमान की प्रतिकृति के रूप में थी जिसमें भक्त  मंडली सुंदरकांड पाठ करते निकले। 

मंदिर पुजारी एवं भक्त मंडल के संयोजक पं. जॉनी शांतू गुरु के अनुसार मंगलवार सायं 6.30 बजे बाबा बाल हनुमान की महाआरती हुई। मंदिर में निर्मोही अखाड़े के दादू महाराज, यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, जियालाल शर्मा, शुभकरण शर्मा, बंटी भदौरिया, प्रहलाद दाढ़ आदि ने पालकी पूजन किया। जुलूस में भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, राम भागवत, रोशन यादव, शैलेन्द्र यादव, राहुल कटारिया, अंकित चैपड़ा, जयंतराव गरूढ़ 

मुस्लिमजनों ने की पुष्पवर्षा
महाकाल घाटी व तोपखाना क्षेत्र में मुस्लिमजनों ने जुलूस पर पुष्पवर्षा कर सौहार्द्र की मिसाल पेश की। हर साल मुस्लिम समाजजन जुलूस का स्वागत करते हैं। मुजफ्फर हुसैर, रईस लाला, मुजीब सुपारीवाला, शेरू अली आदि ने स्वागत किया।

Leave a reply