घट्टिया तहसील के ग्राम झीतरखेड़ी की लीलाबाई का प्रकरण निराकृत करें, समाधान ऑनलाइन में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
उज्जैन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज समाधान ऑनलाइन के जरिये प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्राप्त शिकायत प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के ग्राम झीतरखेड़ी निवासी श्रीमती लीलाबाई पति श्री रामचन्द्र पाटीदार के द्वारा उसकी भूमि के अभिलेख सुधरवाये जाने एवं भूमि से निकाले गये नाले को बन्द कराये जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उज्जैन संभागायुक्त श्री एमबी ओझा को जांच करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि समाधान ऑनलाइन में घट्टिया तहसील के ग्राम झीतरखेड़ी निवासी श्रीमती लीलाबाई ने अवगत कराया था कि उनके स्वामित्व की भूमि झीतरखेड़ी में स्थित है। उनकी भूमि श्री आनन्दीलाल पुत्र श्री लक्ष्मीनारायण द्वारा हड़प ली गई है। श्रीमती लीलाबाई द्वारा रास्ते की मांग करने पर आनन्दीलाल द्वारा उसकी भूमि की रजिस्ट्री श्री शंकरलाल पुत्र घीसाजी के नाम से करवा दी गई। आवेदिका की भूमि के पास अनावेदकों द्वारा जेसीबी मशीन से नाला खोद दिया गया और मेड़ पर लगे आम के पेड़ों को उखाड़कर फैंक दिया गया। आवेदिका ने प्रकरण में बताया कि अपने खेत पर जाने के लिये रास्ते की मांग भी की, किन्तु मार्ग नहीं दिया गया और उनकी भूमि पर से नाला बना दिया गया। आवेदिका श्रीमती लीलाबाई ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से अनुरोध किया गया कि उसकी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवायें तथा आने-जाने के लिये रास्ता प्रदान कराया जाये। मुख्यमंत्री ने उक्त प्रकरण में तत्काल अतिक्रमण हटाकर रास्ता देने तथा सम्पूर्ण मामले की सुनवाई संभागायुक्त श्री ओझा को करने के निर्देश दिये हैं। जांच कर दोषी के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।
समाधान ऑनलाइन के दौरान संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, एडीजीपी श्री व्ही.मधुकुमार, प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा, प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री एसएस रावत, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, उपायुक्त श्री पवन जैन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।