निर्माण एवं विकास कार्यों में कोताही पर होगी सख्त कार्यवाही
उज्जैन । नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने निर्देश दिये हैं कि नगरीय निकायों के अधोसंरचना विकास के लिये किये जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यों में किसी तरह की कोताही पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। नगरीय विकास मंत्री ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन तथा निर्माण कार्यों की शिकायत मिलने पर तकनीकी विशेषज्ञों के दल को भेजकर जाँच करवाई जाकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।