अवकाश पर प्रतिबंध लगा
उज्जैन । प्रभारी कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे ने 14 अप्रैल से 31 मई तक संचालित होने वाले ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के दौरान जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों के समस्त प्रकार के अवकाश पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। विशेष परिस्थिति में अवकाश स्वीकृति के प्रकरण सम्बन्धित कार्यालय प्रमुख के माध्यम से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को सीधे प्रस्तुत किये जायेंगे।