अप्रैल एवं मई माह में महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे
उज्जैन । अप्रैल एवं मई माह में महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन 40 तथा शहरी क्षेत्र में 8 टीमों के माध्यम से महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। प्रथम चरण में 11 से 20 अप्रैल एवं द्वितीय चरण में 23 से 31 मई तक महिला स्वास्थ्य शिविर खण्ड स्तर तक आयोजित होंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रदीप व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले की समस्त महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान यदि किसी प्रकार की कोई बीमारी की जांच या उपचार की आवश्यकता हुई तो उन्हें इस अभियान के माध्यम से परीक्षण कर उपचार दिया जायेगा। प्राय: यह देखने में आया है कि महिलाओं में कई प्रकार की शारीरिक परेशानियां एवं बीमारियां रहती हैं, लेकिन उनके द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता है। कई बार शर्म एवं झिझक के कारण भी स्वास्थ्य परीक्षण नहीं करवाया जाता है।
महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन इस उद्देश्य की पूर्ति में अत्यधिक सहायक है। गांव एवं शहरी क्षेत्रों में शिविरों के माध्यम से चिकित्सकों द्वारा समस्त महिलाओं एवं किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। उज्जैन जिले में 11 अप्रैल से महिला स्वास्थ्य शिविर प्रारम्भ हो गये हैं, जो 20 अप्रैल तक आयोजित किये जायेंगे। इसी तरह 23 मई से 31 मई तक खण्ड स्तरीय शिविरों का आयोजन होगा। 12 अप्रैल से रोशनी क्लिनिक में सम्पूर्ण रैफर केसेस का उपचार ठीक होने तक किया जायेगा। इस अभियान के तहत हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस को संस्था पर सम्पूर्ण जांच एवं उपचार प्रदान किया जायेगा। इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ग्राम पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय महिला संसद का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में तीसरे दिन महिला स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते हुए महिलाओं एवं किशोरियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जायेगा।