प्रमोद चौबे बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, 40 वोटों से जीते
Ujjain @ बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित हुए। अध्यक्ष पद पर प्रमोद चौबे निर्वाचित हुए। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी को 40 मतों से हराया। चौबे को कुल पड़े वैध मतों में 406 और सुरेंद्र को 366 मत मिले। 217 मत लेकर किशोरसिंह भदौरिया तीसरे और 194 मत प्राप्त कर राजेश व्यास चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर नीलेश योगी रहे। उन्हें 186 मत मिले। विजयसिंह यादव को चार मत से ही संतोष करना पड़ा। छह मत अवैध रहे। कार्यकारिणी सदस्य पद की मतगणना आज मंगलवार को होगी।