top header advertisement
Home - उज्जैन << कांग्रेस नेता अरूण यादव का बयान : भस्मार्ती से मंदिर की आय बढ़ाना गलत

कांग्रेस नेता अरूण यादव का बयान : भस्मार्ती से मंदिर की आय बढ़ाना गलत


Ujjain @ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव ने भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्मारती दर्शन पर लगाए शुल्क को गलत बताया है। उनका कहना है कि आरती पर शुल्क लगाकर कमाई करने की जगह प्रबंधन को अपने खर्चे कम करना चाहिए। उन्होंने इस शुल्क को शहर की छवि खराब करने वाला बताया। यादव के अनुसार बाहर से आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए और उनके पास समय नहीं हुआ तो उन्हें आरती से वंचित रहना पड़ सकता है। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर आंदोलन चलाया जाएगा और कलेक्टर व प्रशासक से चर्चा की जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सोमवार रात 8 बजे वे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां पर कई कांग्रेसियों ने उनसे मुलाकात कर कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की।

Leave a reply