राजपूत समाज के संस्कार शिविर में युवाओं को दी संस्कृति शिक्षा
उज्जैन में हुआ पहला आयोजन-युवाओं को सिखाया साफा-धोती बांधना
उज्जैन। राजपूत समाज का संस्कार शिविर इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी पर रविवार को आयोजित हुआ। जिसमें राजपूत राजाओं के इतिहास से युवा पीढ़ी को अवगत कराते हुए हमारी संस्कृति का प्रतिक, साफा, धोती बांधना सिखाया। माता-पिता, परिवार और के प्रति कैसा व्यवहार हो इसकी शिक्षा भी शिविर में युवाओं को विस्तार से दी गई।
झ हरदयालसिंह ठाकुर के अनुसार शहर में पहली बार इस तरह का शिविर आयोजित किया जिसमें युवाओं को माता पिता, परिवार से कैसा व्यवहार करें इसकी शिक्षा दी गई। इस तरह के कार्यक्रम जल्द ही प्रदेश स्तर पर विभिन्न जिलों में भी आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिलसिंह चंदेल ने की। संचालन राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य हरदयाल सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर राजेन्द्रसिंह चैहान, रंजीतसिंह जादौन, भगवानसिंह पंवार, ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, इंद्रवीरसिंह तोमर, वीरेन्द्रसिंह चैहान, करणसिंह तोमर, रुद्रपाल सिंह चैहान, सोनपालसिंह जादौन, अशोक सिंह सूर्यवंशी दरियावसिंह सूर्यवंशी, कैलाश चैहान, गोविंदसिंह चैहान, अरविन्द प्रतापसिंह बिसेन, राजेशसिंह बैस, प्रतापसिंह परिहार आदि उपस्थित थे।