top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << घर में छाप रहे थे 2 हजार के नकली नोट, पुलिस ने 70 लाख 8 हजार रुपये के साथ पकड़ा

घर में छाप रहे थे 2 हजार के नकली नोट, पुलिस ने 70 लाख 8 हजार रुपये के साथ पकड़ा


मुंबई: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बांद्रा में बैंड स्टैंड के पास से 70 लाख 8 हजार रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं. आरोपी 2000 के नए करारे नोट किसी को देने आए थे तभी धरे गए. पुलिस ने मामले में 3 लोगों को गिरफ़्तार किया है. अपराध शाखा के डीसीपी शशिकांत सातव के मुताबिक अपराध शाखा की यूनिट 9 के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर नितिन पाटिल को जाली नोट छापे जाने की गुप्त सूचना मिली थी.

सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने तकरीबन 7 दिनों तक आरोपियों पर नजर रखी और सूचना पुख्ता होते ही बांद्रा बैंड स्टैंड के पास आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से 2000 के नोट के शक्ल में कुल 70 लाख 8 हजार रुपये बरामद हुए. पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक नालासोपारा के अपने घर में ही अत्याधुनिक स्कैनर और ज़ेरॉक्स मशीन के जरिये जाली नोटों को छाप रहा था. पुलिस ने मौके पर से स्कैनर ज़ेरॉक्स मशीन और लैपटॉप जब्‍त कर लिया है.

Leave a reply