top header advertisement
Home - उज्जैन << 2617 दीपों से उतारी आरती उतारकर ली अहिंसा की शपथ

2617 दीपों से उतारी आरती उतारकर ली अहिंसा की शपथ



उज्जैन। महावीर जन्म कल्याणक पर शनिवार शाम 7.30 बजे से फव्वारा चैक स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ पर महावीर सुमिरन अहिंसा आरती महोत्सव का
आयोजन किया गाय। जिसमें 2617 दीपों से भगवान महावीर की आरती उतारकर अहिंसा की शपथ ली गई। वहीं भजन गायक तरुण मोदी ने महावीर भजनों और माता-पिता भक्ति की विशेष प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

युवा संघ अध्यक्ष राहुल कटारिया व सचिव रवि धींग के अनुसार जैन श्वेतांबर युवा संघ के संयोजन एवं सकल जैन श्वेतांबर समाज के तत्वावधान में आयोजित
कार्यक्रम में मंच पर 30 बाय 40 फीट में भव्य राज दरबार निर्मित हुआ जिसमें प्रभु महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान हुई। पुणे महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक तरुण मोदी व उनकी टीम भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उर्जा मंत्री पारस जैन द्वारा 90 वर्षीय सुश्रावक राजमल भुता और भारतीय जैन संघठना की मास्टर ट्रेनर अमिता जैन को समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए महावीर रत्न सम्मान प्रदान किया गया। तत्पश्चात भाजपा नगर अध्यक्ष इकबालसिंह गांधी, अनिल जैन कालूहेड़ा, अशोक जैन चायवाला, सत्यनारायण चैहान, ओम जैन, अभय जैन भैय्या, राहुल कटारिया, रामचंद्र श्रीमाल, डाॅ. संजीव जैन, संजय खलीवाला प्रभु महावीर स्वामी की आरती उतारी। अपने आराध्य की आरती उतारकर देश में अहिंसा स्थापित करने का संकल्प लिया। संचालन राकेश वनबट ने किया।

लक्की विजेता हुए पुरस्कृत
युवा संघ संयोजक अंकित चोपड़ा व उपाध्यक्ष नीरव शाह के अनुसार कार्यक्रम दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए जिसमें सोने की अंगूठी, स्मार्ट मोबाइल,
इंडक्शन, डिनर सेट सहित अन्य लकी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आरंभ में नवकार सेवा संस्थान की 40 सदस्य आकर्षक ढंग से मंगलाचरण कर हाथों में दीपक लेकर नवकार गान की प्रस्तुति दी।

Leave a reply