डाॅक्टर, इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों ने दिये छात्रवृत्ति के लिए साक्षात्कार
उज्जैन। पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु तोपखाना में आयोजित साक्षात्कार में डाॅक्टर, इंजीनियर, एमबीए आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं ने साक्षात्कार दिये। चयनित छात्र-छात्राओं को इंदौर में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
मीडिया प्रभारी वसीम खान के अनुसार मध्यप्रदेश में जिन मेधावी छात्रों ने आॅनलाईन आवेदन भरे हैं उन मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने से पूर्व शहर में तोपखाने में शनिवार दोपहर 12 बजे से साक्षात्कार का आयोजन किया गया। साक्षात्कार में सफल छात्रों को 6 मई को इंदौर में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया का उद्देश्य होनहार व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देना है। जो छात्रों को अन्य शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करता है। पापुलर फ्रंट आॅफ इंडिया द्वारा छात्रवृत्ति योजना हेतु आवेदन उज्जैन के अलावा भोपाल, इंदौर, देवास, ग्वालियर, नीमच, शहडोल, सिंगरोली, सिहोर सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों से छात्रों द्वारा भेजे गए थे।