मौके पर ही कुंडली मिलाई, ज्योतिष ने देखी हस्तरेखा
अग्रवाल समाज के युवक-युवतियों का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन प्रारंभ-आज भी होगा आयोजन
उज्जैन। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा आयोजित अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इंदौर रोड़ स्थित मित्तल एवेन्यू में आयोजित सम्मेलन में डेढ़ सौ के करीब युवक-युवतियों ने मंच से परिचय दिया। सम्मेलन स्थल पर ही उपस्थित पंडित ने कुंडली मिलाई। कम्प्यूटर द्वारा कुंडली निकालने तथा हस्तरेखा देखने हेतु ज्योतिष की भी व्यवस्था सम्मेलन स्थल पर की गई। आज रविवार को भी सम्मेलन आयोजित होगा, छुट्टी का दिन होने के कारण आज समाजजनों की अधिक भीड़ उमड़ेगी।
प्रचार मंत्री अजीत मंगलम एवं सचिन गोयल के अनुसार द्वितीय अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का शुभारंभ कर सलाहकार ओमप्रकाश अग्रवाल, विजय मित्तल, सिध्दु भैय्या द्वारा शनिवार सुबह 10 बजे महाराजा श्री अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। बायोडाटा बैंक के अध्यक्ष अशोक गर्ग, संयोजक शैलेन्द्र मित्तल, सचिव पुरषोत्तम मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र मित्तल, सम्मेलन प्रभारी सुरेन्द्र सिंहल, सरोज अग्रवाल, अनिता गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, कलकत्ता से युवक-युवती तथा उनके परिजन शामिल हुए। बाहर से आए समाजजनों के लिए भोजन एवं आवास व्यवस्था सम्मेलन संयोजकों द्वारा जुटाई गई। सम्मेलन के दौरान ही प्रश्न मंच का आयोजन भी किया गया जिसमें समाजजनों से प्रश्न पूछे और उसका सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। सम्मेलन की सफलता के लिए 200 से अधिक अग्रजनों की टीम जुटी हुई है।
सम्मेलन में तय प्रथम 3 जोड़ों को विवाह अवसर पर 11-11 हजार
सम्मेलन के दौरान ही संयोजक शैलेन्द्र मित्तल ने घोषणा की कि सम्मेलन में तय होने वाले जोड़ो में प्रथम तीन जोड़ों के विवाह अवसर पर उनकी ओर से 11-11 हजार रूपये प्रदान किये जाएंगे।