स्थायी जल मंदिर का शुभारंभ आज
उज्जैन। समर्थ सेवा संस्था द्वारा स्व. अनंतनारायण नागर की पुण्यतिथि के अवसर पर आज रविवार शाम 6.30 बजे कार्तिक चैक रामघाट मार्ग पर स्थायी जल मंदिर का शुभारंभ होगा। यह जल मंदिर 24 घंटे यात्रियों की प्यास बुझाएगा।
संस्था उपाध्यक्ष दीपक राजवानी के अनुसार निगम सभापति सोनू गेहलोत के मुख्य आतिथ्य, प्रकाश चित्तौड़ा की अध्यक्षता, पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के विशेष आतिथ्य, पूर्व पार्षद रवि राय, जगदीश पांचाल, गिरीश शास्त्री एवं समाज की कार्यकारिणी की उपस्थिति में जल मंदिर का शुभारंभ होगा। भगवान श्री हाटकेश्वर महादेव की जयंती पर चल समारोह का भव्य स्वागत कर ठंडाई का वितरण भी इसी स्थान पर किया जाएगा। संस्था अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, सचिव विट्ठल नागर, रमेश चतुर्वेदी, सरोज अग्रवाल, आनंद पुरोहित, मुकेश नीमा, ईनानी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।