top header advertisement
Home - उज्जैन << अ.भा. अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आज से, तैयारियों को लेकर हुई वृहद बैठक-विभिन्न समितियां गठित कर सौंपी जिम्मेदारी

अ.भा. अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन आज से, तैयारियों को लेकर हुई वृहद बैठक-विभिन्न समितियां गठित कर सौंपी जिम्मेदारी



उज्जैन। श्री अग्रवाल बायोडाटा बैंक द्वारा आयोजित द्वितीय अ.भा. अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी को लेकर वृहद बैठक का आयोजन मित्तल एवेन्यु में रखा गया। जिसमें विभिन्न समितियां गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रचार मंत्री अजीत मंगलम एवं सचिन गोयल के अनुसार आज से इंदौर रोड़ स्थित होटल मित्तल एवेन्यु में होगा। परिचय सम्मेलन दो दिवसीय 8 एवं 9 अप्रैल को होगा। जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष सहित विदेशों से भी प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। करीब 700 प्रविष्टियां अब तक प्राप्त हो चुकी हैं। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संरक्षक ओ.पी. अग्रवाल ने कहा कि सभी समाजजन अधिक से अधिक समन्वय बनाने का प्रयास करें जिससे रिश्ते पक्के हो सकें। अध्यक्ष अशोक गर्ग ने स्वागत भाषण दिया। सचिव पुरूषोत्तम मोदी ने समितियों की घोषणा की। बैठक में विजय मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, सुरेन्द्रकुमार अग्रवाल, अनिता गोयल, तृप्ति मित्तल, डाॅ. कविता मंगलम, सरोज हरभजनका, रजनी हरभजनका, सरोज अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा। संचालन ओमप्रकाश गर्ग ने किया एवं आभार संपूर्ण आयोजन के संयोजक शैलेन्द्र मित्तल ने माना।

Leave a reply