top header advertisement
Home - उज्जैन << स्टेशनरी की दरें स्वीकृत

स्टेशनरी की दरें स्वीकृत



उज्जैन । कलेक्टर कार्यालय द्वारा उज्जैन जिले के शासकीय कार्यालयों में प्रदाय की जाने वाली स्टेशनरी सामग्री की दरें निविदा उपरान्त स्वीकृत कर जारी कर दी गई हैं। कलेक्टर कार्यालय द्वारा मालवी इंटरप्राइजेस अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी उज्जैन, प्रिंट प्रोसेस इंटरप्राइजेस कार्तिक चौक उज्जैन तथा पारस स्टेशनरी उज्जैन को निर्धारित दर अनुसार भिन्न-भिन्न सामग्री क्रय के लिये अधिकृत किया गया है।

कलेक्टर कार्यालय द्वारा मालवी इंटरप्राइजेस को फाइल कव्हर, आलपिन, पिन कुशन, मोमबत्ती पैकेट, बस्ता कपड़ा, पंचिंग मशीन, चपड़ी पैकेट, सादी पेंसिल, डस्टबिन, रबर, कलर फ्लेग, व्हाईट बोर्ड मार्कर, कम्प्यूटर पेपर, पेपर ट्रे, लिफाफे, लेमिनेशन लिफाफे, ग्रीन पेपर के लिये अधिकृत किया गया है। इसी तरह प्रिंट प्रोसेस इंटरप्राइजेस को फोटोकापी पेपर, कार्बन काला हॉफशीट, आलपिन, गम पेस्ट, स्टाम्प पेड, मोमबत्ती पैकेट, पेन स्टेण्ड, डस्टर, सेलो टेप, पंचिंग मशीन, चपड़ी पैकेट, स्टेनो पेंसिल, स्केल, स्ट्रीप फाइल, कोबरा फाइल, पेपर कटर, एल फोल्डर व सीडी मार्कर के लिये अधिकृत किया गया है। पारस इंटरप्राइजेस को टाईप पेपर, फोटोकापी पेपर, कार्बन काला हॉफशीट, लेस, टेग्स, पेशीपेड, टी पिन, आलपिन, गम पेस्ट, टाईप रीबन, स्टाम्प पेड, रजिस्टर 1, 2, 3, 4, 5, 6 दस्ता, डाकपेड, करेक्शन पेन, यू क्लिप, पेपर वेट, पेन, स्टेपलर मशीन, टोंचा, पेपर रोल, स्टाम्प पेड इंक, कैंची बड़ी साइज, स्टेपलर पिन, सेलोटेप, प्लास्टिक फाइल कव्हर, हाईलाइटकर पेन, पंचिंग मशीन, जॉटर रिफिल, चपड़ी पैकेट, स्टेनो बुक, ग्लिसरीन बॉट, लॉगबुक, डॉटमैट्रिक प्रिंटर रीबन, केलकुलेटर, फेविस्टीक, व्हाईट बोर्ड मार्कर, पेन ड्राइव, सीडी, डीवीडी, कम्प्यूटर पेपर, स्ट्रीप फाइल, टेबल कांच, टेबल क्लॉथ, पेपर ट्रे, एल फोल्डर, परमानेंट मार्कर, सीडी मार्कर, लिफाफे के लिये अधिकृत किया गया है। उक्त सभी सामग्री की दरें विभिन्न विभागों को भेज दी गई हैं।

Leave a reply