वरिष्ठों का सम्मान कर मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
उज्जैन। वार्ड क्रमांक 46 में पार्षद रिंकू दीपक बेलानी के नेतृत्व में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। 11 बूथों पर मिठाई वितरित कर, मिठाई खिलाकर वरिष्ठों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
पार्षद रिंकू बेलानी तथा कार्यकर्ताओं द्वारा वरिष्ठजन राघवेंद्र भदौरिया, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, शिवचरण शर्मा, प्रवीण दामोदर का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद दुलीचंद प्रजापत, राजेंद्र झालानी, नितिन कीर, रोहित पराते, सुनील भदौरिया, धनराज गहलोत, अंकित चक्रवर्ती, राधे यादव, अमरीश लाला, संकेत जुमड़े, रूपेश बोड़ाना, लक्ष्मीनारायण मौर्य, प्रवीण भौ, दिलीप नीमा, महेश तोमर, महेश पंजवानी,मनीष चंदवानी, सुनील नावलानी, अर्जुन रोचवानी आदि उपस्थित थे।