शास्त्रीनगर में मनाया भाजपा का स्थापना दिवस
उज्जैन। शास्त्री नगर मुख्य मार्ग पर जयेश आहूजा के नेतृत्व तथा वार्ड प्रभारी महापौर मीना जोनवाल की अध्यक्षता में भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया। क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश भावसार, दिलीप नीमा, प्रकाश भुजाड़े, दिनेश शर्मा, सुरेश गुप्ता का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद रिंकू दीपक बेलानी, दिलीप नीमा, दिनेश पंडित, ओम वर्मा, बलराम कुशवाह, सूरज गुप्ता, बलराम आहूजा, रत्नेश गेरिया, सोनू श्रीवास, लोकेश रोचवानी, सोनू खत्री, किशोर मुलानी, कपिल बासानी, महेश सीतलानी, अशोक चैहान, राखी श्रीवास, लीना श्रीवास, सुकीर्ति व्यास, योगिता बुंदेला, अनीता श्रीवास, बल्ला पंवार आदि उपस्थित थे।