सिंधी समाज के वरिष्ठ तथा युवाओं का सम्मान
उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी का 37वां स्थापना दिवस सिंधी काॅलोनी चैराहे पर धूमधाम से मनाया गया। मनीष चांदवानी के नेतृत्व में हुए समारोह की अध्यक्षता महापौर मीना जोनवाल ने की। इस अवसर पर पार्षद रिंकू बेलानी, महेश सीतलानी, दीपक बेलानी, दीपक वाधवानी द्वारा सिंधी समाज के वरिष्ठ किशनचंद भाटिया, जेठानंद वाधवानी, लालचंद आहूजा, संतोष लालवानी का सम्मान किया गया। साथ ही चेटीचंड महोत्सव पर वाहन रैली को महारैली का रूप देने वाले समाज के युवा किशोर मुलानी, जयेश आहूजा, सोनू खत्री का सम्मान किया गया। आभार जितेंद्र कृपलानी ने माना।