top header advertisement
Home - उज्जैन << मंच पर सजेगा राज दरबार, महावीर सुमिरन संग 2617 दीपों से होगी आरती, महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या पर भव्य भक्ति समारोह

मंच पर सजेगा राज दरबार, महावीर सुमिरन संग 2617 दीपों से होगी आरती, महावीर जन्मकल्याणक की पूर्व संध्या पर भव्य भक्ति समारोह


 

उज्जैन। महावीर जन्म कल्याणक की पूर्व संध्या पर आज शनिवार शाम 7.30 बजे से फव्वारा चैक स्थित महावीर कीर्ति स्तंभ पर महावीर सुमिरन अहिंसा आरती महोत्सव आयोजित होगा। मंच पर 30 बाय 40 फीट में भव्य राज दरबार निर्मित होगा जिसमें प्रभु महावीर स्वामी की प्रतिमा विराजमान होगी और समाज जन महावीर सुमिरन में जुटेंगे। पुणे महाराष्ट्र के सुप्रसिद्ध भजन गायक तरुण मोदी व उनकी टीम भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देगी साथ ही 2617वाँ जन्म कल्याणक होने से इतने ही दीपों से प्रभु महावीर स्वामी की आरती की जाएगी। कार्यक्रम में सकल जैन श्वेतांबर समाज के हजारों महिला-पुरुष शामिल होंगे।

जैन श्वेतांबर युवा संघ के संयोजन एवं सकल जैन श्वेतांबर समाज के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायक तरुण मोदी महावीर भजनों और माता-पिता भक्ति की विशेष प्रस्तुतियां देंगे। युवा संघ अध्यक्ष राहुल कटारिया व सचिव रवि धींग के अनुसार महोत्सव का यह 6ठा वर्ष है। इस बार भी आकर्षक स्वरूप में मंच पर राज महल की आकृति निर्मित होगी और प्रभु महावीर की प्रतिमा विराजमान की जाएगी। भक्तजन अपने आराध्य की आरती उतारेंगे और देश में अहिंसा स्थापित करने का संकल्प लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री पारस जैन, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सुमंत जैन, जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अध्यक्ष अभय सेठिया व श्री नाकोड़ा जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय जैन होंगे।  उल्लेखनीय सेवाओं पर दो वरिष्ठजनों को महावीर रत्न सम्मान भी प्रदान किया जाएगा

महोत्सव में यह रहेगा खास 
युवा संघ संयोजक अंकित चोपड़ा व उपाध्यक्ष नीरव शाह के अनुसार कार्यक्रम दौरान लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे जिसमें सोने की अंगूठी, स्मार्ट मोबाइल, इंडक्शन, डिनर सेट सहित अन्य लकी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। आरंभ में नवकार सेवा संस्थान की 40 सदस्य आकर्षक ढंग से मंगलाचरण वह नवकार गान की प्रस्तुति देंगी। साथ ही मेगा स्क्रीन पर कार्यक्रम का प्रसारण भी होगा

वाॅच टाॅवर बना समस्या, एसपी से मिले आयोजक
फव्वारा चैक कार्यक्रम स्थल पर सिंहस्थ के दौरान लगे वॉच टावर को हटाने के लिए जैन समाज ने एसपी एमएस वर्मा से भी भेंट की और अनुरोध किया कि टावर को वहां से अन्यत्र शिफ्ट किया जाए ताकि महावीर कीर्ति स्तंभ व कार्यक्रम स्थल पर उक्त समारोह आयोजित हो सके मंत्री पारस जैन ने भी एसपी को दूरभाष पर उक्त टाॅवर हटाने के लिए कहा। बता दें कि इसी स्थान पर 8 अप्रैल की सुबह दिगंबर और श्वेतांबर जैन समाज की प्रभात फेरी भी आती है और ध्वजवंदन के साथ मंगलाचरण गीत होते हैं वॉच टावर के कारण आवागमन में विधान उत्पन्न हो रहा है।

Leave a reply