top header advertisement
Home - उज्जैन << महावीर जयंती का शुभारंभ आज विराट धर्मसभा से वर्तमान समय में महावीर भगवान के आदर्शों की उपयोगिता पर विद्वान करेंगे संबोधित

महावीर जयंती का शुभारंभ आज विराट धर्मसभा से वर्तमान समय में महावीर भगवान के आदर्शों की उपयोगिता पर विद्वान करेंगे संबोधित


 

उज्जैन। श्री महावीर स्वामी जन्म जयंती महोत्सव का शुभारंभ आज 7 अप्रैल शाम 7.30 बजे विराट धर्मसभा से होगा। जिसमें वर्तमान समय के परिदृश्य में भगवान महावीर के आदर्शों की उपयोगिता के बारे में विद्वान संबोधित करेंगे।

महावीर इंटरनेशनल केन्द्र द्वारा प्रेमछाया परिसर में आयोजित यह धर्मसभा शाम 7.30 बजे प्रारंभ होगी। प्रमुख वक्ता के रूप में उदयपुर से पूर्व शिक्षा उपनिदेशक एवं पूर्व सचिव राजस्थान साहित्य अकादमी प्रो. आर.एल. धाकड़ ‘‘वर्तमान में महावीर को अपनाएं क्यों और कैसे’ विषय पर उद्बोधन देंगे। वहीं इंदौर के प्रखर वक्ता एवं शिक्षा विद डाॅ. जिनेन्द्र पारख ‘समस्याएं वर्तमान की समाधान महावीर के विषय पर धर्मसभा को संबोधित करेंगे। महावीर इंटरनेशनल के अशोक भंडारी एवं राजेन्द्र सिरोलिया के अनुसार युवा पीढ़ी के लिये यह व्याख्यान विशेष श्रवणीय है। उद्बोधन के पश्चात व्याख्यान आधारित प्रश्नों का सही उत्तर देने वाले सुधी श्रोता पुरस्कृत होंगे। महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने सभी धर्म, सभी समाज, सभी वर्ग-संप्रदाय के लोगों से इस धर्मसभा में सपरिवार पधारने का अनुरोध किया है।

Leave a reply