ताकि न हो स्कूल बसों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना
युवा कांगे्रस ने बसों में महिला चालक-परिचालकों की नियुक्ति के आदेश का पालन कराने की मांग की
उज्जैन। स्कूल बसों में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को रोकने के लिए युवा कांग्रेस उज्जैन उत्तर विधानसभा अध्यक्ष प्रतीक जैन के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा। युवा कांग्रेसियों ने बसों में महिला चालक परिचालकों की नियुक्ति के आदेश का पालन करने की मांग की। प्रतीक जैन के अनुसार पिछले वर्ष जिला प्रशासन द्वारा सभी स्कूल बसों में महिला परिचालक होने की अनिवार्यता की गई थी परंतु इस आदेश का पालन नहीं हुआ। दुष्परिणाम यह हुआ कि नईखेड़ी स्थित एक निजी विद्यालय की स्कूल बस में चालक परिचालक द्वारा नन्हीं बच्ची के साथ अश्लील हरकत सामने आई। इस घटना के लिये सीधे तौर पर स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है जिसका खामियाजा नन्हीं मासूम को भुगतना पड़ा। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस हेतु सभी स्कूल बसों में महिला परिचालक के प्रावधान को अनिवार्यता का पालन कराया जाए जिससे बालिकाएं सुरक्षित रह सकें। प्रतीक जैन के साथ ज्ञापन देने पहुंचे सुभाष यादव, पिंटू जिद्दी, इरफान लाला, आकाश सारवान, अंकित मेहता, संचित शर्मा, मुकुल बिल्लौरे, अंकित भट्ट, नयन काले, स्वामि आचार्य, यश जैन आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की कि इस विषय को गंभीरतापूर्वक लेकर आप स्वयं औचक निरीक्षण कर इसका पालन सुनिश्चित करें व इस प्रावधान का पालन न करने वाले विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।