top header advertisement
Home - उज्जैन << रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच

रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए प्री क्वार्टर और क्वार्टर फाइनल मैच



मध्यप्रदेश की 8 टीम और गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देशभर की 16 टीमें ले रही हिस्सा

उज्जैन। शहीद भगतसिंह खेल एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित अखिल भारतीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार रात प्री क्वार्टर और क्वार्टर फायनल दौर के तीन मैच खेले गए। मैच में मध्यप्रदेश की 8 टीमों के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित देशभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

संस्था अध्यक्ष उमर खान के अनुसार 3 से 9 अप्रैल तक दमदमा स्थित पीजीबीटी कॉलेज मैदान में चल रही प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश पुलिस तथा सेवन टॉप 11 के बीच मुकाबला हुआ जिसमें सेवन टॉप विजयी रही। प्री क्वार्टर फायनल मैच में गांधी सागर और जीनियस क्लब के बीच हुए मुकाबले में गांधी सागर 7 विकेट से विजयी रही। दूसरा मैच अंतिम 11 देवास और संगम क्लब उज्जैन के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में संगम क्लब ने देवास की टीम को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मैच संगम क्लब और गांधी सागर के बीच हुआ जिसमें गांधी सागर ने संगम क्लब को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुलिस की टीम का नेतृत्व एआईजी विजय डाबर ने किया। मैच से पूर्व अतिथि के रूप में उपस्थित संयुक्त कलेक्टर एस. एस. रावत, निगम सभापति सोनू गेहलोत, माधवनगर टीआई एमएस परमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 

Leave a reply