संभागायुक्त ने की साईं बाबा की आरती, रामनवमी पर्व के दूसरे दिन अलखधाम स्थित साईं मंदिर में हुआ भंडारा
उज्जैन। रामनवमी महापर्व के अंतर्गत गुरूवार को अलखधाम नगर स्थित सांई मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया। इससे पूर्व शाम 6.30 बजे नवागत संभागायुक्त एम.बी. ओझा ने साईं बाबा की आरती उतारी।
ट्रस्टी ओम बंसल एवं प्रबंधक हुकुमचंद सोनी के अनुसार प्रतिवर्ष रामनवमी महापर्व के अंतर्गत भंडारे का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गुरूवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर को रंग बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। भंडारे से पूर्व महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें नवागत संभागायुक्त एम.बी. ओझा विशेष रूप से शामिल हुए तथा उन्होंने बाबा की आरती उतारी। इस अवसर पर प्रकाश सिंघल 420 पापड़ वाले, दीपक बेलानी, बहादुरसिंह राठौर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। आरती के उपरांत ट्रस्ट के ओम बंसल सहित साईं भक्तों ने संभागायुक्त का शाल श्रीफल ओढ़ाकर सम्मान किया। शाम 7 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ जिसमें करीब 10 हजार लोगों ने महाप्रसादी का लाभ लिया।