top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मोदी सरकार को ऑपरेशन ब्लैकमनी पार्ट-2, ईडी ने दी अफसरो और नौकरशाहों के ठिकानों पर दबिश

मोदी सरकार को ऑपरेशन ब्लैकमनी पार्ट-2, ईडी ने दी अफसरो और नौकरशाहों के ठिकानों पर दबिश


मोदी सरकार ने काले धन पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन ब्लैकमनी पार्ट-2 शुरू किया है। इसके तहत दिल्ली, मुंबई, गोवा, पश्चिम बंगाल सहित नौ राज्यों के 18 आईएएस, आईएफएस अधिकारियों के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।

गौरतलब है कि नकली नोटों और कालेधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बैन कर दिया था। इसके बाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKY) के तहत काले धन की घोषणा करने की अंतिम तारीख 31 मार्च तय की गई थी।

आयकर विभाग ने काला धन रखने वालों को चेतावनी दी थी कि वे स्कीम के तहत काले धन की घोषणा करें या फिर बेनामी लेन-देन कानून के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विभाग ने कहा कि योजना में घोषणा न करने वाले डिफाल्टरों के नाम दूसरे केंद्रीय जांच एजेंसियों को भी दे दिए जाएंगे। ऐसे लोगों पर 137 फीसद तक टैक्स व जुर्माना लगाया जा सकता है।

इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने एक अप्रैल को 300 शेल कंपनियों के ठिकानों पर देशभर में छापेमारी की। ये कंपनियां राकांपा नेता छगन भुजबल, वाईएसआर कांग्रेस के नेता जगन मोहन रेड्डी और नोएडा के पूर्व इंजीनियर यादव सिंह जैसे हाईप्रोफाइल लोगों के काले धन को सफेद करती रही हैं।

खास बात यह है कि इनमें से कई कंपनियों ने नोटबंदी के दौरान 500 रुपये व 1000 रुपए के नोट के रूप में रखे गए कालेधन को भी सफेद किया था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने फरवरी के शुरू में ही शेल कंपनियों की कारगुजारियों का जायजा लेते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई करने को एक टास्क फोर्स का गठन किया था।

Leave a reply