top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सरकार ने बढ़ाया आरबीआई गर्वनर का वेतन

सरकार ने बढ़ाया आरबीआई गर्वनर का वेतन


देश में पिछले साल 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को प्रचलन से बाहर किये जाने के बाद रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की ओर से दिये गये साथ के एवज में सरकार ने उन्हें तोहफा प्रदान किया है. सरकार ने उर्जित पटेल और उनके अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों के वेतन को दोगुने से भी अधिक कर दिया है. सरकार की ओर से वेतन बढ़ाये जाने के बाद अब उनकी बेसिक तनख्वाह क्रमश: 2.5 लाख और 2.25 लाख रुपये हो गयी है। गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की बेसिक तनख्वाह में यह परिवर्तन एक जनवरी, 2016 से लागू होगा. उनका वेतन बढ़ाने की अधिसूचना वित्त मंत्रालय की ओर से फरवरी में ही जारी कर दी गयी थी. यह खुलासा सूचना अधिकार कानून (आरटीआई) के तहत मांगी गयी जानकारी में हुआ है.

गवर्नर की बेसिक तनख्वाह में 90,000 रुपये और डिप्टी गवर्नर की तनख्वाह में 80,000 रुपये की वृद्धि की गयी है. हालांकि, अब भी इनकी तनख्वाह आरबीआई की ओर से रेग्युलेट किये जा रहे कई बैंकों के शीर्षस्थ कार्यकारियों से काफी कम है. रिजर्व बैंक के इन अधिकारियों के वेतन में बेसिक पे, महंगाई भत्ता और अन्य भुगतान शामिल है, जो करीब 2,09,500 रुपये के आसपास बैठती थी.

सूचना के अधिकारी (आरटीआई) के तहत केंद्रीय बैंक ने जानकारी दी है कि वित्त मंत्रालय की ओर से 21 फरवरी को जारी की गयी सूचना के अनुसार, गवर्नर और डिप्टी गवर्नर की बेसिक तनख्वाह में परिवर्तन किया गया है. परिवर्तन के बाद गवर्नर की बेसिक तनख्वाह बढ़कर 2,50,000 और डिप्टी गवर्नर की 2,25,000 रुपये हो गयी है. महंगाई भत्ता समय-समय पर केंद्र सरकार की ओर से बढ़ाया जाता है.

हालांकि, केंद्रीय बैंक ने आवेदक को दी गयी जानकारी में यह नहीं बताया है कि वेतन वृद्धि के बाद इन अधिकारियों को कुल कितना वेतन मिल रहा है. पहले 90,000 बेसिक तनख्वाह के साथ पटेल को 1,12,500 रुपये डीए और अन्य भत्तों के तहत 7000 रुपये मिलते थे. यानी कुल 2,09,500 रुपये प्रति महीना. केवल डीए में वृद्धि के बाद अब उनकी तनख्वाह करीब 3.70 लाख रुपये हो गयी है.

Leave a reply