मोदी ने किया देश की सबसे लंबी टनल का इनॉगरेशन, 3700Cr आई लागत
ऊधमपुर (जम्मू-कश्मीर). नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर देश की सबसे लंबी सड़क टनल का इनॉगरेशन किया। मोदी को टनल के अंदर पैदल चलकर भी जायजा लिया। इसके साथ ही सुरंग में वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 9.2 किमी लंबी इस सुरंग को बनाने में 3720 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मोदी ऊधमपुर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स का भी इसमें इस्तेमाल...
- ये ट्विन ट्यूब टनल है जो 9.2 किलोमीटर लंबी है। जम्मू-कश्मीर हाईवे पर बने 286 किलोमीटर लंबे फोर लेन हाईवे पर इस टनल के शुरू होने से ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
- प्रोजेक्ट पर 3720 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इस टनल में कई खूबियां हैं। अगर मुख्य सुरंग में किसी तरह की दिक्कत आती है तो इमरजेंसी के लिए इसके पैरेलल एक और टनल बनाई गई है। दुनिया में मौजूद बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स का भी इसमें इस्तेमाल किया गया है।
- फायर कंट्रोल, वेंटिलेशन, सिग्नल, कम्युनिकेशन और ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिकल सिस्टम लगाए गए हैं। पूरी टनल को एक कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जाएगा। सुरंग में हर 75 मीटर पर हाई रेजोल्यूशन के 124 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
- पांच मीटर से ऊंचे व्हीकल सुरंग से नहीं गुजर सकेंगे। मोबाइल नेटवर्क की फैसिलिटी भी यहां मिलेगी।
क्या होगा फायदा?
- जम्मू से श्रीनगर की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी। दोनों में से किसी भी शहर में पहुंचने में अब 2.30 घंटे कम लगेंगे।
- चेनानी से नाशरी की दूरी वैसे तो 41 किलोमीटर है, लेकिन इस टनल के शुरू होने से यह दूरी सिर्फ 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।
- इसके ऑपरेशन की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी संभालेगी। इसका ट्रायल 9 से 15 मार्च के बीच पीक ऑवर्स और नॉन पीक ऑवर्स में किया जा चुका है।
- खास बात ये है कि घाटी में एवलांच या स्नोफॉल के दौरान भी इस टनल के ऑपरेशन पर कोई दिक्कत नहीं होगी।
टोल टैक्स कितना देना होगा?
- लाइट मोटर व्हीकल (मसलन कार) पर एक तरफ से 55, जबकि दोनों ओर आने-जाने पर 85 रुपए देने होंगे। एक महीने के लिए आने-जाने पर 1870 रुपए देने होंगे।
- मिनी बस जैसे व्हीकल को 90 रुपए एक तरफ के, जबकि आने-जाने पर 135 रुपए टोल देना होगा। वहीं, ट्रक जैसे हेवी व्हीकल के एक साइड के 190, जबकि आने-जाने के 285 रुपए देने होंगे।
जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात
- "सुरंग से हर साल करीब 99 करोड़ रुपए के फ्यूल की बचत होगी। साथ ही रोज करीब 27 लाख का फ्यूल बचने की संभावना है।"
- "सुरंग से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच की जर्नी का वक्त घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा। चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।"
- इनॉगरेशन के बाद मोदी ऊधमपुर जिले के बट्टल बलियां में एक जनसभा को भी एड्रेस करेंगे।