top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << नौ दिन माँ की उपासना के साथ पीएम मोदी कर रहे देश के लिए कड़ी साधना

नौ दिन माँ की उपासना के साथ पीएम मोदी कर रहे देश के लिए कड़ी साधना


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी दिनों से मां दुर्गा की आराधना करते हैं, और चैत्र नवरात्र के साथ साथ शारदीय नवरात्र का भी व्रत रखते हैं। लेकिन इस दौरान उनकी ऊर्जा में किसी किस्म की कमी देखने को नहीं मिलती है।

देश में इन दिनों नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत लाखों लोग उपवास पर है।नवरात्रि के दौरान पीएम मोदी दूध, जूस, और गुनगुने पानी के सहारे ही नौ दिन काटते हैं। बावजूद इसके प्रधानमंत्री ने अपने काम को जरा भी प्रभावित नहीं होने दिया है। और वो रोजाना की तरह ही अभी सक्रिय हैं। अप्रैल महीने का पहला सप्ताह उनके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आज (1 अप्रैल) से शुरू होने वाले सप्ताह में पीएम मोदी इन्फ्रास्ट्रक्चर, जस्टिस और टेक्नॉलजी से जुड़े कई कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले हैं। आज (1 अप्रैल) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में मलेशिया के पीएम नजीब रजाक का स्वागत किया। नजीब रजाक भारत इन दिनों भारत के दौरे पर हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काफी दिनों से मां दुर्गा की आराधना करते हैं, और चैत्र नवरात्र के साथ साथ शारदीय नवरात्र का भी व्रत रखते हैं। लेकिन इस दौरान उनकी ऊर्जा में किसी किस्म की कमी देखने को नहीं मिलती है। सूत्रों के मुताबिक इन 9 दिनों तक पीएम मोदी सिर्फ लिक्विड आहार पर रहते हैं और पानी, दूध, जूस ही लेते हैं। आज (1 अप्रैल) पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्मार्ट इंडिया हैकथॉन को संबोधित कर रहे हैं। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन देश के कुछ तेज तर्रार युवा टेक्नोक्रेट का जमावड़ा है, जो तकनीक के जरिये बदलाव की कहानी को लिखना चाहते हैं।

रविवार को पीएम की दिनचर्या और भी व्यस्त रहने वाली है। इस दिन पीएम भारत के सबसे बड़े रोड टनल को चेनीनी-नशीरी को देश को समर्पित करेंगे। ये सुरंग जम्मू और कश्मीर के बीच संपर्क को बढ़ाएगी। पीएम इस सुरंग का जायजा लेंगे, इसके बाद पीएम उधमपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। लेकिन उपवास के बावजूद रविवार को पीएम का शेड्यूल यहीं खत्म नहीं हो जाता है, इससे पहले पीएम इसी दिन इलाहाबाद जाएंगे और इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 साल पूरे होने के मौके पर हो रहे समापन समारोह में शिरकत करेंगे। आने वाले 36 घंटों में पीएम मोदी पूजा और भक्ति के अलावा डिप्लोमेसी, टेक्नॉलजी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को समर्पित करने वाले हैं।

Leave a reply