सपा सांसद ने उठाया मुद्दा, सचिन-रेखा दे राज्यसभा से इस्तीफा, अनुपस्थिति पर किया सवाल
नई दिल्ली.एसपी के राज्यसभा मेंबर नरेश अग्रवाल ने पूछा कि अगर सचिन तेंदुलकर और एक्ट्रेस रेखा इंट्रेस्टेड नहीं हैं, तो रिजाइन क्योें नहीं कर देते? नरेश अग्रवाल ने सदन में कहा कि तेंदुलकर और रेखा जैसे मेंबर्स लगातार एब्सेंट रहते हैं। डिप्टी चेयरमैन बोले- मेंबर्स को आने के लिए राजी करिए...
- नरेश अग्रवाल ने कहा, "मैंने इस सेशन की शुरुआत से ही इन मेंबर्स को सदन में नहीं देखा है।"
- "अगर ये लोग सदन में नहीं आ रहे हैं, तो क्या इसका मतलब है कि वो इंट्रेस्टेड नहीं हैं। और, अगर वो इंट्रेस्टेड नहीं हैं तो क्या उन्हें रिजाइन नहीं कर देना चाहिए?"
- अग्रवाल ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के जरिए ये सवाल सदन में उठाया। इस पर डिप्टी चेयरमैन पीजे कुरियन ने कहा कि ये प्वाइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है।
- कुरियन बोले, "अग्रवाल को नॉमिनेटेड मेंबर्स को सेशन के दौरान कुछ दिन के लिए हाउस में प्रेजेंट रहने के लिए राजी करना चाहिए।"
मेंबर्स को चिट्ठी लिखेंगे अग्रवाल
- नरेश अग्रवाल ने कहा, "अगर डिप्टी चेयरमैन का यही सुझाव है, तो वो इस मसले को लेकर मेंबर्स को चिट्ठी लिखेंगे।"
- बता दें कि लिट्रेचर, आर्ट, साइंस, सोशल सर्विस जैसे सेक्टर्स के 12 मेंबर्स को अपर हाउस में नॉमिनेटेड किया गया है।
- तेंदुलकर और रेखा के अलावा दूसरे नॉमिनेटेड मेंबर्स में अनु अागा, संभाजी छत्रपति, स्वपन दासगुप्ता, रूपा गांगुली, नरेंद्र जाधव, एमसी मैरीकॉम, के पारासरन, गोपी सुरेश, सुब्रमण्यम स्वासी और केटीएस तुलसी शामिल हैं।
सचिन ने गोद लिए हैं दो गांव
- फरवरी में सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र के दोंजा गांव को गोद लिया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत इस गांव का विकास किया जाएगा।
- सचिन ने इस गांव में नए स्कूल, वाटर सप्लाई, कंक्रीट रोड, सीवेज लाइन के लिए 4 करोड़ रुपए से ज्यादा MPLAD फंड से दिया।
- इससे पहले सचिन ने आंध्र प्रदेश का पुत्तमराजु कांदरीगा गांव गोद लिया था।