top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारतीय ने अनजाने में करी सीमा पार, पाकिस्तान ने वापस भेजा !

भारतीय ने अनजाने में करी सीमा पार, पाकिस्तान ने वापस भेजा !


आए दिन गलती से भारत-पाक बार्डर पार करने की खबरें आती रहती हैं। कई बार इन नागरिकों को सेना वापिस उनके देश भेज देती है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है।

पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों ने कुछ दिन पहले अनजाने में सीमा पारकर पाकिस्तानी क्षेत्र में चले गए, भारतीय नागरिक को ‘मानवीय आधार’ पर BSF को सौंप दिया है।

पाक सेना के बयान में बताया गया है कि कुछ दिन पहले श्याम बिहारी राम ना का शख्स गलती से सीमा पार कर पाक के हिस्से में चला आया था। उसे पुखलियां सेक्टर में सीमा के पास पकड़ा गया था।

पाक सेना ने बयान में कहा कि मानवता के आधार पर पाक रेंजरों ने श्याम बिहारी राम को भारतीय अफसरों के हवाले कर दिया है। पाक ने बाघा बार्डर पर उसे लौटाया।  

खबरों की माने तो पाक की खुफिया एंजेसी ने श्याम बिहारी राम से काफी पूछताछ की लेकिन उन्हें इस मामले में ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे श्याम जासूस लगे। इस बात की पुष्टि होने के बाद श्याम को एजेंसी ने वापिस भेज देने का निर्णय लिया।

Leave a reply