पूरी तरह स्वस्थ है बीएसएफ का जवान, पत्नी ने दी जानकारी, सेना में खाने की गुणवत्ता की शिकायत से आया था चर्चा में
बीएसएफ के बाद अब जवान तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला ने कहा कि तेज बहादुर पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें कुछ नहीं हुआ है. फिलहाल तेज बहादुर बीएसएफ कैंप में हैं और उनके खिलाफ अभी जांच चल रही है और वह जल्द ही पूरी हो जाएगी. इससे पहले गुरुवार को बीएसएफ ने भी तेज बहादुर को लेकर कहा था कि उन्हें कुछ नहीं हुआ है और वह पूरी तरह से ठीक हैं.
बीएसएफ और तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला को यह सफाई तब देनी पड़ी जब सोशल मीडिया पर घूम रही कुछ तस्वीरों में बीएसएफ में खान-पान की शिकायत करने वाले जवान तेज बहादुर की मौत की झूठी खबर प्रचारित की जा रही है. इन तस्वीरों में तेज बहादुर को चोटें भी लगी हुईं नज़र आ रही हैं.
इससे उलट तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला कहती हैं कि उनकी अभी थोड़ी देर पहले ही अपने पति से बात हुई है. उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. ये केवल अफवाहें फैलाई जा रही हैं. कोई भी पत्नी जब अपने पति के बारे में ऐसी बातें सुनेगी तो उसे काफी परेशानी होगी. सरकार को ऐसे गलत अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
इसे लेकर बीएसएफ का कहना कि ज़ाहिर है यह तस्वीरें फ़र्ज़ी प्रोपेगेंडा का हिस्सा हैं. पड़ताल में यह पता चला है कि यह प्रोपेगेंडा सीमापार से संचालित हो रहा है. इन तस्वीरों को प्रमुखता से ट्वीट करने वाले लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट्स इसकी तस्दीक करते हैं कि वे पाकिस्तान के हैं.
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया में मेस में खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाया और वीडियो साझा कर कहा कि बीएसएफ में जवानों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता है. बीएसएफ ने जांच बिठाई और आरोपों को नकार दिया. लेकिन अब यह बात सामने आ रही है कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यह बताया जा रहा है कि भारत में यह शिकायत करने वाले जवान की मौत हो चुकी है.