यूपी के बाद गुजरात के सांसदों के साथ नाश्ता करेंगे आज पीएम मोदी
यूपी के बाद अब गुजरात प्रधानमंत्री के लक्ष्य पर है. आज सुबह करीब 8:30 बजे प्रधानमंत्री अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर गुजरात के बीजेपी सांसदों के साथ नाश्ता करेंगे. इस दौरान आने वाले गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री सांसदों को सफलता का मंत्र बता सकते हैं.
गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं. यूपी चुनाव के तुरंत बाद इस महीने 7 और 8 मार्च को प्रधानमंत्री दो दिन के लिए गुजरात के दौरे पर थे, जिसे गुजरात के चुनावी साल में बीजेपी की ओर से चुनावी बिगुल के तौर पर भी देखा जा रहा है.
गुरुवार को प्रधानमंत्री ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था और उन्हें जीत की बधाई के साथ ही कई तरह की चेतावनी भी दी थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सांसद यूपी में पुलिस और दूसरे अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहें. उन्होंने इन सांसदों से कहा कि जो अधिकारी गलत काम करेगा वह परिणाम भुगतेगा. आप मुख्यमंत्री पर दबाव न बनाएं.
यूपी में मिली बंपर जीत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के इन सांसदों को नाश्ते पर बुलाया था. प्रधानमंत्री की तरफ से यह एक तरह से यूपी के उन सभी सांसदों का सम्मान होगा, जिन्होंने बीजेपी की जीत के लिए अपना जी-जान लगा दिया था.
बीजेपी को यूपी में मिली बंपर जीत के बावजूद प्रधानमंत्री और बीजेपी आराम करने की मुद्रा में नहीं हैं. पीएम ने सांसदों को अब आम चुनाव के लिए भी तैयारी शुरू कर देने को कहा है जो अगले दो साल में ही है. पीएम ने सांसदों से गरीबोन्मुख नीतियां बनाने के मामले में भी सुझाव मांगा है. कई सांसदों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रेल सेवाओं के विस्तार का सुझाव दिया है.
उत्तर प्रदेश में मोदी लहर के लिटमस टेस्ट को पास करने के बाद बीजेपी गुजरात में समय से पहले चुनाव करवा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मॉडल के दम पर ही पहले प्रधानमंत्री पद का चुनाव जीता था, वहीं यही विकास का मॉडल उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक जीत का कारण बना.
उत्तर प्रदेश में 403 में से 325 सीटें जीत कर बीजेपी गदगद है. यही वजह है कि गुजरात में उन्होंने 150 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं, वहीं इस समय बीजेपी के पास कुल 121 सीटें हैं. कांग्रेस 57 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.