योगी आदित्यनाथ के लिए सीएम हाउस को हो रहा शुद्धिकरण, पूजा-पाठ के बाद करेंगे सीएम योगी घर में प्रवेश
गोरखपुर मठ के महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया पता अब लखनऊ का 5 कालीदास मार्ग होगा। यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आवास है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी। अब वह इस नए घर में रहेंगे। लेकिन गृह प्रवेश से पहले घर का शुद्धिकरण कराया जा रहा है। इसके लिए विशेष रूप से गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ पीठ के 7 पुरोहितों की एक टीम बुलाई गई है, जो इस प्रक्रिया को पूरा करेगी। इसकी अगुआई आचार्य रामानुज त्रिपाठी करेंगे। पूरे विधि-विधान एवं सनातन पद्धति से पूजा-पाठ किया जाएगा। इसके अलावा चल शिव की प्राण पद्धति के साथ शुद्धिकरण की प्रक्रिया होगी। पुरोहितों के साथ-साथ खुद योगी आदित्यनाथ भी शुद्धिकरण पूजा में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक योगी के नए घर में हवन कुंड भी बनाया जा रहा है और साथ ही पूजा के लिए अलग कमरा भी तैयार किया जा रहा है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर वाले मठ को छोड़कर कहीं और रहने जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि यूपी के नए मुख्यमंत्री नई जगह पर रहने या कार्य करने के पहले पूजा कराते हैं। रविवार को उनके शपथ लेने के बाद 5 कालीदास मार्ग पर उनके नाम की नेम प्लेट लगा दी गई थी।
माना जा रहा है कि पूजा, हवन और शुद्धीकरण के बाद भी योगी फौरन सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं होंगे. इसके लिए कोई शुभ दिन तय किया जाएगा जिसके बाद मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास में ग्रह प्रवेश करेंगे. बता दें कि रविवार को शपथ ग्रहण और कार्यभार ग्रहण करने के बाद योगी रात को वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रुके थे.