top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << दिल्ली के बाहर नहीं जाएगी मेट्रो, जाट आंदोलन के कारण अगले निर्देश तक रहेगीं बंद

दिल्ली के बाहर नहीं जाएगी मेट्रो, जाट आंदोलन के कारण अगले निर्देश तक रहेगीं बंद


दिल्ली एनसीआर में मेट्रो की शुरुआत के बाद ऐसा पहली बार हुआ होगा जब दिल्ली शहर से बाहर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो सेवा बंद की जाएगी. सोमवार को होने वाले जाट आंदोलन के मद्देनजर पुलिस ने मेट्रो के दिल्ली बार्डर के भीतर आने और जाने पर रोक लगा दी है. 19 मार्च की रात 11.30 बजे के बाद से ही दिल्ली के बाहर मेट्रो सेवाएं बंद कर दी जाएंगी. 20 मार्च को भी मेट्रो सिर्फ दिल्ली मे ही दौड़ेगी. ऐसा सोमवार को जाट आंदोलनकारियों के दिल्ली कूच के आह्वान के बाद किया गया है.

दिल्ली मेट्रो ने जारी किया बयान
दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस से मिले निर्देशों के मुताबिक मेट्रो की सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. मेट्रो के मुताबिक लाइन नंबर दो यानी बादली-हुडासिटी सेंटर लाइन पर 19 मार्च की रात से गुरुद्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन और हुडा सिटी सेंटर के बीच मेट्रो बंद रहेगी. इसी तरह लाइन नंबर तीन यानी नोएडा लाइ पर सेक्टर 15 से सिटी सेंटर के बीच मेट्रो नहीं चलेगी. ब्लू लाइन के ही वैशाली रूट पर आनंद विहार के बाद मेट्रो की सेवाएं बंद रहेंगी. वायलेट लाइन पर बदरपुर मेट्रो स्टेशन तक ही मेट्रो चलेगी. उसके बाद के फरीदाबाद स्टेशन तक मेट्रो सेवाओं को रोक दिया जाएगा.

18 मार्च की रात से अगले निर्देश तक रखेंगे बंद
मेट्रो प्रशासन ने सूचित किया है कि 19 मार्च की रात से अगले निर्देश तक गुडगांव, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद में मेट्रो सेवाओं को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा. इसी तरह दिल्ली में भी राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंबा रोड, आर के आश्रम, प्रगति मैदान, खान मार्केट मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा. हालांकि इन सभी मेट्रो स्टेशनों पर अंदर ही अंदर ट्रेन चलती रहेंगी और लोग एक से दूसरी मेट्रो के बीच इंटरचेंज कर सकेंगे. इन स्टेशनों से एंट्री और एग्जिट नहीं हो पाएगा.

20 मार्च को आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के आंदोलनकारियों ने दिल्ली कूच करने की धमकी दी है. आंदोलनकारी दिल्ली में घुसकर संसद भवन, साउथ ब्लॉक और नार्थ ब्लॉक के साथ ही प्रधानमंत्री आवास की तरफ जाने की कोशिश करेंगे. इसी के मद्देनजर इन इलाकों की मेट्रो कनेक्टिविटी खत्म की गई है.

Leave a reply