top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << संसदीय दल की बैठक में मोदी ने दिखाया सख्त रवैया

संसदीय दल की बैठक में मोदी ने दिखाया सख्त रवैया


गुरुवार को बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों को सख्त संदेश दिया और विनम्रता का पाठ भी पढ़ाया। पीएम ने सांसदों से कहा कि ना बैठूंगा ना आप लोगों को बैठने दूंगा। अपने बयानों से पार्टी को संकट में डालने वाले नेताओं पर पीएम ने कहा, ‘मुंह के लालों का भी शुक्रिया, जो चुप रहे।’ पीएम ने आगे कहा कि जिस पेड़ पर फल लग जाते हैं उसे झुकना होता है। हमें भी विनम्र होना चाहिए। हमें काम के लिए जनादेश मिला है। लोगों तक पहुंचकर सरकार के काम बताएं। पीएम का यह संदेश कुछ ऐसा ही था जैसे उन्होंने यूपी चुनाव के बाद बीजेपी के केंद्रीय दफ्तर में दिए गए अपने भाषण में कहे थे।

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के बाद गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की संसदीय दल की बैठक की गई। इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता और सांसद मौजूद रहे। बैठक के दौरान जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए, उनका स्वागत तालियों से किया गया। मोदी का बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ अभिनंदन किया गया।

संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बैठक में पीएम ने कहा कि युवाओं को सरकार के अच्छे काम का दूत होना चाहिए। मोदी ने कहा कि ना मैं बैठूंगा, ना बैठने दूंगा। जिस वृक्ष में फल लगता है वो झुक जाता है, इसलिए आप लोगों को विनम्र बनना होगा। उन्होंने सांसदों से देशभर में जीत का संदेश पहुंचाने को कहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को सरकार के अच्छे कामों का राजदूत बनाया जाना चाहिए। वहीं अमित शाह ने कहा कि हमारे लिए 2019 के लोकसभा चुनाव अहम हैं। उनके लिए तैयार रहना है, जो जीत हुई है उसे आगे बढ़ाना है। सभी सांसदों को तिरुपति मंदिर के प्रसाद के रूप में लड्डू दिया गया।

Leave a reply