अरूणाचंल प्रदेश के स्टूडेंट के साथ बेंगलुरू में मकान मालिक ने की मारपीट
बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक युवक को ज्यादा पानी बहाने के कारण मकान मालिक ने कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इसके अलावा युवक का कहना है कि मालिक ने उससे जबरदस्ती जूते भी चटवाए.
अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हिगीयो ग्यून्टे बेंगलुरु के क्राइस्ट यूनिवर्सिटी में चौथे सेमेस्टर के छात्र हैं. हिगीयो बेंगलुरु के हुलीमावू में दो कमरे के घर में रहते हैं. इनका आरोप है कि इनके मकान मालिक ने ज्यादा पानी बहाने पर इन्हें बुरी तरह पेट पर मारा,जिसके बाद वो जमीन पर गिर गये. जमीन पर गिरने के बाद मकान मालिक ने फिर से मारा जिसके कारण जबान कट गई और खून बहने लगा. इस दौरान मालिक गालियां भी दे रहा था और जूते भी चटवाए.
इस घटना के बाद छात्र के दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस के मुताबिक मकान मालिक की पहचान हेमनाथ कुमार के तौर पर हुई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
केंद्रीय गृह राज्यहमंत्री किरेन रिजीजू ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक बताया है. रिजीजू ने ट्वीट कर कहा, ‘’मेरा ऑफिस मामले को देख रहा है. एक ओर हम विदेशों में भारतीयों की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, और दूसरी ओर अपने ही देश में ऐसी घटना दुखी करने वाली है.’’
घटना छह मार्च को हुई थी और एक मामला गुरुवार को दर्ज किया गया. आरोपी मकान मालिक ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है. उत्तर पूर्व के छात्रों का कहना है कि नस्लभेद की वजह से छात्र की पिटाई की गई है. अगर नस्लभेद के मामले में सख्त कानून होता तो आरोपी मकान मालिक को जल्दी जमानत नहीं मिलती.