top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << जेएनयू के छा़त्र ने की खुदखुशी, पंखे से लटकी मिली लाश

जेएनयू के छा़त्र ने की खुदखुशी, पंखे से लटकी मिली लाश


नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के 27 साल के एक छात्र ने दक्षिण दिल्ली के मुनिरका इलाके में सोमवार शाम अवसाद के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.पुलिस ने बताया कि कृष नाम का यह युवक जेएनयू में एमफिल का छात्र था.

दोस्तों के साथ होली पर लंच के बाद दे दी जान
होली मनाने के लिए क्रिश और उसके 7-8 दोस्त फ्लैट में इक्ट्ठा हुआ थे. दोस्तों के मुताबिक वह सुबह से ही थोड़ा परेशान दिख रहा था। दोपर एक बजे के आस-पास सभी दोस्त क्रिश के फ्लैट में एकत्र हुए थे. वह ठीक तरह से बात नहीं कर पा रहा था. फिर उसने दोस्तों से सोने के लिए बोला। उसके बाद वह फ्लैट के कमरे में सोने चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। लगभग दो बजे दोस्तों नें खाने के लिए दरवाजा को खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. दोस्तों को लगा कि वह सो रहा है. कुछ देर बाद भी कमरे से कोई जवाब नहीं मिलने पर दोस्तों ने दरवाजे को जोर से जोर से पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान दरवाजे के गैप देखा कि क्रिश पंखे से लटक रहा है. इसके बाद दोस्तों ने पुलिस को बुलाया. पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक वह निजी कारणांे को लेकर अवसाद में था जबकि उसके दोस्तों ने उसका फेसबुक पोस्ट साझा किया जिसमें उसने एमफिल और पीएचडी दाखिले में कथित भेदभाव का आरोप लगाया था.

उसने 10 मार्च को किए फेसबुक पोस्ट में लिखा है, 'एमफिल: पीएचडी दाखिले में कोई समानता नहीं है, मौखिक परीक्षा में कोई समानता है.' उन्होंने कहा, 'जब समानता नहीं मिलती है तब कोई चीज नहीं मिलती है.' पुलिस ने बताया कि अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या उसके यह कठोर कदम उठाने के पीछे विश्वविद्यालय का कोई मुद्दा है.

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से वह निजी कारणों को लेकर अवसाद में था. पुलिस ने उसका शव पंखे से लटका पाया.

Leave a reply