top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << हार के बाद बनी रहेगी अखिलेश के हाथों में पार्टी की कमान ?

हार के बाद बनी रहेगी अखिलेश के हाथों में पार्टी की कमान ?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब समाजवादी पार्टी में उठापटक शुरू हो गई है। पार्टी के दिग्गज नेता और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे परिवार में फिर विवाद शुरू हो सकता है। अमिताभ बच्चन की आवाज़ में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में शिवपाल ने खुद को केंद्र में रखा है और फिर से सत्ता में वापसी करने का संकल्प लिया है।

सूबे में मिली हार के बाद शिवपाल के समर्थक अब पार्टी की कमान को दुबारा मुलायम और शिवपाल के हाथों में देने की मांग कर सकते है। मिली जानकारी के अनुसार  शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव सैफई में होली मना रहे है। दोनों ही नेता हार की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को राज्य की राजधानी लखनऊ पहुँचेंगे। बताया जा रहा है कि लखनऊ पहुँचते ही मुलायम सिंह दुबारा पार्टी की कमान संभालेंगे।

साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में 224 सीटों के साथ सत्ता में पर काबिज हुई सपा को इस दफा चुनाव में 177 सीटों के नुकसान के साथ अपनी सबसे बुरी हार सहन करनी पड़ी और उसे महज 47 सीटें ही मिलीं।

इस करारी पराजय के बाद पार्टी में नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे हैं। खासकर मुलायम और उनके भाई शिवपाल सिंह यादव के करीबी नेता अब चाहते हैं कि अखिलेश चुनाव के बाद पार्टी की बागडोर मुलायम के हाथों में सौंपने का अपना वादा पूरा करें।

Leave a reply