top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << CBSE 10वीं बोर्ड में पढ़ना होंगे 6 विषय, अनिवार्य होगा वोकेशनल विषय पढ़ना

CBSE 10वीं बोर्ड में पढ़ना होंगे 6 विषय, अनिवार्य होगा वोकेशनल विषय पढ़ना


अगले साल CBSE की कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो अब आपको पांच की जगह 6 विषय पढ़ने होंगे. CBSE ने अपनी परीक्षा प्रणाली में परिवर्तन किया है. जहां 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को पांच विषय- दो भाषा, सोशल साइंस, गणित और विज्ञान पढ़ना पड़ता था. हालांकि उन्हें एक अतिरिक्त वोकेश्नल विषय पढ़ने का विकल्प भी था. 

CBSE के मुताबिक अब 2017-18 की परीक्षा में एक वोकेश्नल विषय अनिवार्य हो जाएगा.
CBSE ने नैशनल स्किल क्वॉलिफिकेशन फ्रेववर्क के तहत उन स्कूलों को छूट दी है जो अपने स्कूल में वोकेश्नल विषय को अनिवार्य रूप में पढ़ा रहा है. ऐसे स्कूलों का कोई छात्र यदि साइंस, सोशल साइंस और गणित में फेल होता है तो उस विषय को अनिवार्य किए गए वोकेश्नल विषय से बदल दिया जाएगा.

इसी तर्ज पर ऐसे स्कूलों के छात्रों का आंकलन बोर्ड परीक्षा में भी किया जाएगा. बोर्ड ने बताया कि एक विषय मंक फेल होने वाले छात्र उस विषय में कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं और अपसे साल को खराब होने से बचा सकते हैं.

वोकेश्नल विषय इस 13 विषयों की लिस्ट से चुनें छात्र:
1. डायनमिक्स ऑफ रीटेलिंग
2. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
3. सिक्योरिटी
4. ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी
5. इंट्रोडक्शन टू फाइनेनशियल मार्केट
6. इंट्रोडक्शन टू टूरिज्म
7. ब्यूटी एंड वेलनेस
8. बेसिक एग्रीकल्चर
9. फूड प्रोडक्शन
10. फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन्स
11. बैंकिंग एंड इंश्योरेंस
12. मार्केटिंग एंड सेल्स
13. हेल्थ केयर सर्विसेज

10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जारी CBSE के सर्कुलर के मुताबिक परीक्षा का अधिकतम पूर्णांक 100 होगा. इस 100 पूर्णांक में से 50 अंक स्कूल के इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे. वहीं किसी विषय में पास होने के लिए छात्र को दोनों बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा में न्यूनतम 33 फीसदी नंबर चाहिए.

इसके साथ ही CBSE ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा से 7 एकैडमिक इल्केटिव विषय और 34 वोकेश्नल विषयों को परीक्षा सूची से बाहर कर दिया है. बोर्ड ने यह फैसला इन विषयों में कम छात्र होने के कारण किया है.

Leave a reply