top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पाँच राज्यों के चुनावों का आज निकलेगा नतीजा, पहले वोटर्स अब भगवान को रिझाने में लगे नेता

पाँच राज्यों के चुनावों का आज निकलेगा नतीजा, पहले वोटर्स अब भगवान को रिझाने में लगे नेता


उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसी हार. यह थोड़ी देर बाद साफ होता चला जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. नतीजों को लेकर पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

यूपी में इस बार बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ी है.एग्जिट पोल के मुताबिक जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.

Leave a reply