पाँच राज्यों के चुनावों का आज निकलेगा नतीजा, पहले वोटर्स अब भगवान को रिझाने में लगे नेता
उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में किसकी जीत होगी और किसी हार. यह थोड़ी देर बाद साफ होता चला जाएगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए पांचों राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. नतीजों को लेकर पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है.
यूपी में इस बार बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे को सामने रखकर चुनाव लड़ी है.एग्जिट पोल के मुताबिक जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें से चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है. अगर 5 चैनलों के आंकड़ों का औसत देखें तो यूपी में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है. उत्तराखंड में तो अपने दम पर बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में भी बीजेपी की सरकार बन सकती है.
- यूपी समेत 5 राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, चंद मिनट में आएंगा पहला रुझानठीक आधे घंटे बाद पहला रूझान आने वाला है.
- मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं
- .यूपी में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए सपा कार्यकर्ताओं ने सुबह हवन-पुजन किया है.
- उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इस बार सपा-बसपा का राज्य में सूपड़ा साफ हो जाएगा औऱ बीजेपी दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.
- लखनऊ शहर से बीजेपी उम्मीदवार स्वाति सिंह ने मंदिर में जाकर अपनी जीत की कामना की है.
- लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुना जोशी ने हजरतगंज के हनुमान मंजिर में जाकर पूजा की है.
- गोवा में मतगणना से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. गोवा में विधानसभा की 40 सीटे हैं.