खुरासान मॉडय़ूल का मास्टर माइंड गौस मोहम्मद एक अन्य आतंकवादी साथी के साथ गिरफ्तार, निकला एयरफोर्स का पूर्व कर्मचारी
खनऊ : यूपी एटीएस और एसटीएफ ने गुरुवार को खुरासान मॉडय़ूल के मास्टरमाइंड गौस मोहम्मद खान और आतंकी मोहम्मद अजहर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार गौस वर्ष 1978 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था और 1993 में कारपोरल के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी. यूपी एटीएस ने इस बात का दावा किया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर की माने तो पुलिस ने बताया कि गौस मोहम्मद खान ने भारतीय वायु सेना में 15 साल सेवा दी है. वह एक कट्टर आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था, जो कथित तौर पर भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन बम धमाके के लिए जिम्मेदार है.
मामले को लेकर पकड़े गये गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर का कहना है कि उसे अपने पिता से कोई हमदर्दी नहीं है. जो देश का नहीं हो सका, वह हमारा का क्या होगा? कादिर ने कहा कि उसे नहीं पता उसके पिता कहां हैं? एटीएस ने उन्हें यहां घर से गिरफ्तार नहीं किया है. हमारे परिवार की पिता से नहीं बनती थी और ना ही कोई उनसे बात करता था. पिता जी जब लखनऊ से आते थे और यहां घर में होते थे, तो लोग अक्सर उनसे मिलने आते थे. आखिरी बार कुछ दिन पहले वह घर आये थे.
उसके बाद गुरुवार को मीडिया से मालूम हुआ कि उन्हें एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास पासपोर्ट था और वह सऊदी अरब भी जा चुके हैं. गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर जूते बेचने का काम करते हैं. बता दें कि गौस मोहम्मद सैफुल्ला, फैसल और इमरान का दोस्त है. सभी कानपुर के जाजमऊ इलाके में एक किमी के दायरे में रहते हैं.