पीएम मोदी ने जताई बजट-2017 के दूसरे सत्र में जीएसटी के पास होने की उम्मीद
पांच राज्यों के चुनाव के चलते गरमाई राजनीति का पारा आज से देश की राजधानी दिल्ली में फिर से बढ़ने जा रहा है. आज से बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू हो गया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि GST पर फ़ैसला होगा.संसद का सत्र ठीक से चलेगा. तमाम मुद्दों पर हम सहमति से आगे बढ़ेंगे.इस पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम जीएसटी को समर्थन करते हैं, लेकिन देखना होगा कि वह इसमें क्या लेकर आ रहे हैं, यह देखने वाली बात है.
मंगलवार को लखनऊ में हुई मुठभेड़ और मध्य प्रदेश में ट्रेन धमाके पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे सकते हैं. इस सत्र में सरकार को बजट पास कराना है और साथ ही जीएसटी लाने को लेकर कई संबंधित बिल पास कराने हैं. सरकार 1 जुलाई से जीएसटी का लागू कराना चाहती है.
केंद्र सरकार आज लोकसभा में मातृत्व अवकाश बिल पेश भी करेगी. इस बिल के तहत महिलाओं का मातृत्व अवकाश 12 हफ्ते से बढ़ाकर 26 हफ्ते किए जाने की बात है. यह बिल पिछले साल अगस्त में राज्यसभा में पारित हो चुका है. इस फैसले से 1.8 मिलियन महिलाओं को फायदा होगा. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय आज इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे. इस का लाभ हर उस संस्था की महिलाओं को मिल पाएगा जहां 10 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं.