दिल्ली-मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षित एयरपोर्ट - अंतर्राष्ट्रीय सर्वे
दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट्स से भी ज्यादा सुरक्षित पाए गए हैं. एक अंतर्राष्ट्रीय सर्वे के मुताबिक, लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट हो या फिर अमेरिका का लॉस एंजलेस या फिर पेरिस एयरपोर्ट, वहां पर यात्री इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं जितना दिल्ली या मुंबई एयरपोर्ट में करते हैं. भारतीय एयरपोर्ट्स की सुरक्षा करने वाली एजेंसी, सीआईएसएफ ने आज इस सर्वे के आंकड़े पेश किए.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत में सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि ब्रसेल्स स्थित एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) ने एयरपोर्ट क्वॉलिटी सर्विस यानि एक्यूएस से जुड़ा एक सर्वे दुनिया के सभी बड़े एयरपोर्ट्स के लिए किया था. इस सर्वे से खुलासा हुआ कि दिल्ली, मुंबई हैदराबाद, बेंगलुरु, कोलकता और चेन्नई के आंकड़े डलास, हीथ्रो, पेरिस, दुबई, लॉस एंजलेस और फ्रेंकफ्रट से ज्यादा अच्छे हैं.
पांच के स्केल पर किए गए इस सर्वे में मुंबई एयरपोर्ट को यात्रियों को सुरक्षित महसूस करने में 4.83 नंबर मिले हैं. जबकि दिल्ली को 4.73 और हैदराबाद को 4.77 नंबर मिले हैं. वहीं अमेरिका के डलास एयरपोर्ट को 4.32, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट को 4.25, पेरिस को 3.91. दुबई को 4.32, लॉस एंजलेस को 4.04 और फ्रेंकफ्रट को 3.8 नंबर मिले हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस सर्वे में हैदाराबाद को 4.77, बेंगलुरु को 4.71, कोलकता को 4.51 और चेन्नई को 4.45 नंबर मिले हैं.
सीआईएसएफ के मुताबिक, ब्रसेल्स की कंपनी ने जो सर्वे किया है उसमें यात्रियों को सुरक्षित महसूस करने के अलावा, सुरक्षाकर्मियों की शालीनता और मददगार कितने हैं उसका भी पता किया गया. इसके अलावा सिक्योरिटी-चैकिंग में वेटिंग-टाइम और ओवरऑल सिक्योरिटी-निरीक्षण का भी सर्वेक्षण किया गया. इन सभी मानकों में भारत के अधिकतर बड़े एयरपोर्ट दुनिया के कई बड़े एयरपोर्ट्स से बेहतर पाए गए हैं.
सीआईएसएफ डीजी के मुताबिक, भारतीय एयरपोर्ट्स की सुरक्षा को देखते हुए अब अमेरिका के कुछ एयरपोर्ट्स भी यात्रियों की ‘फिजिकल-फ्रीसकिंग’ करने जा रहे हैं.
महानिदेशक के मुताबिक, भारतीय एयरपोर्ट हमेशा से आतंकियों के निशानें पर रहते हैं. लेकिन सीआईएसएफ आतंकी हो या फिर लोन-वोल्फ अटैक, सभी से निपटने के लिए तैयार है. खतरों को देखते हुए ही सीआईएसएफ ने गृह मंत्रालय से एयरपोर्ट सुरक्षा के लिए बख्तरबंद गाड़ियों की मांग की है. इसके अलावा एयरपोर्ट्स की होलेस्टिक-सिक्योरिटी के लिए एक ड्राफ्ट-पेपर तैयार किया जा रहा है, जिसमें बाकी एजेंसियों के साथ मिलकर कैसे सुरक्षा को फूल-प्रूफ बनाया जाए, काम किया जा रहा है.